बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी

दीवारों पे लगाएं, सफेदी और सुरक्षा दोनों पाएं

Loading

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी

दीवारों पे लगाएं, सफेदी और सुरक्षा दोनों पाएं
एक नज़र
बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी भारत की पहली एंटी-वायरल और प्रीमियम क्वॉलिटी की व्हाईट सीमेंट-आधारित पॉलिमर मॉडिफाइड पुट्‍टी है. जिसमें एंटी-वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद हैं. यह आपकी दीवारों को बेजोड़ सफेदी के साथ सुरक्षित और स्वच्छ पुट्‍टी सतह दिलाती है, जिससे टॉपकोट इमल्शन्स की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है, आपकी दीवारों को मार्बल-जैसी फिनिश के साथ-साथ कीटाणुओं से सुरक्षा मिलती है.
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
कीटाणुओं से सुरक्षा तथा सिल्वर आयन टेक्नोलॉजी युक्त एक्सेल पुट्‍टी
Silver Ion Technology
एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टेरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एल्गी
एनएबीएल लैब द्वारा परीक्षित
उपयोग
  • अंदरूनी दीवारें
  • बाहरी सतहें

तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण सामान्य रेंज
1 *कवरेज (वर्ग मीटर/किलो/दो कोट) [अति उत्तम स्मूद सतह पर] 1.67-1.95 इन-हाउस
2 कार्यकारी जीवन (घंटे) 3.0-3.5 इन-हाउस
3 टेन्साइल चिपकाव शक्ति @28 दिनों में (N/m2) ≥ 1.1 EN 1348
4 पानी कैपिलरी अवशोषण (मिली), 30 मिनट @28 दिनों में ≤ 0.60 कार्सटन ट्‍यूब
5 कॉम्प्रेसिव शक्ति @28 दिनों में (N/m2) 3.5-7.5 EN 1015-11
6 बल्क डेन्सिटी (ग्राम/सेमी3) 0.8-1.0 इन-हाउस
*यह मान स्मूद सतहों पर है. हालांकि यह सतह की संरचना के अनुसार बदल सकता है.
सावधानियां
  • बायो-शील्ड पुट्‍टी को पीने के पानी की 45% मात्रा में मिलाएं.
  • बायो-शील्ड पुट्‍टी का मिश्रण बनाना बहुत महत्त्वपूर्ण है, इसलिए ठीक से तथा अच्छी तरह मिश्रित करने के लिए, बहुत सावधानी बरतते हुए हाथ या मैकेनिकल स्टियरर से घोलना चाहिए ताकि स्मूद और कवरेज की दृष्टि से मनचाहे परिणाम मिल सकें. एक समान पेस्ट बनने तक मिश्रण बनाने का काम जारी रखना चाहिए.
  • बायो-शील्ड पुट्‍टी का केवल उतनी मात्रा में मिश्रण बनाना चाहिए जिसका इस्तेमाल साढ़े तीन घंटे के अंदर किया जा सके.
बिरला व्हाईट बायो-शील्ड को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए
निगले जाने पर यह हानिकारक है. शरीर में चला गया हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
अगर त्वचा में खुजली पैदा होती है या खुजली जारी रहती है तो त्वचा को भरपूर पानी से धोएं और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
उपलब्ध पैक साइज
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी भारत की पहली एंटी-वायरल और प्रीमियम क्वॉलिटी की व्हाईट सीमेंट-आधारित पॉलिमर मॉडिफाइड पुट्‍टी है. जिसमें एंटी-वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद हैं. यह आपकी दीवारों को बेजोड़ सफेदी के साथ सुरक्षित और स्वच्छ पुट्‍टी सतह दिलाती है, जिससे टॉपकोट इमल्शन्स की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है, आपकी दीवारों को मार्बल-जैसी फिनिश के साथ-साथ कीटाणुओं से सुरक्षा मिलती है.

जबकि कोई आम पुट्‍टी सिर्फ एक बेस कोट दिलाती है, वहीं बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी ज़्यादा कवरेज, बेहतर सफेदी, उम्दा फिनिश दिलाती है तथा इसमें एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल गुण हैं. साथ ही इसमें प्री-वेटिंग-फ्री गुण है, जो कि इसे अपनी तरह की पहली व्हाईट सीमेंट-बेस्ड पुट्‍टी बनाती है.

दोनों प्रोडक्ट्‍स के इस्तेमाल का तरीका एक जैसा है. आम पुट्‍टी के मामले में, दीवार को पहले से भिगोना पड़ता है, जबकि बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी को भिगोने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आम पुट्‍टी तथा बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी दोनों में पेन्ट करने से पहले प्राइमर के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी की सफेदी की माप हंटर व्हाईटनेस स्केल (HW) पर की जाती है, जहां स्टैण्डर्ड रेफ्रेन्स मटीरियल के साथ रिफ्लेक्टेन्स की तुलना की जाती है. बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी का HW पर स्कोर +94.5% है जबकि आम पुट्‍टी का स्कोर +93% है.

जी नहीं, बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी को न तो पहले भिगोने और न ही तराई करने की आवश्यकता पड़ती है, ऐसा इसके अनोखे फॉर्म्यूलेशन के कारण है, यह आपको पानी बचाने में भी मदद करती है.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी एक उम्दा क्वॉलिटी का बेस कोट है, इसलिए इसे मनचाहे शेड्‍स में ढाला नहीं जा सकता. लेकिन इस बेस कोट पर इस्तेमाल की जाने वाली टॉपकोट को मनचाहे शेड्‍स में ढाला जा सकता है.

यह दो कोट्‍स में 1.67-1.95 स्क्वायर मीटर/किलो को कवर करता है जबकि आम पुट्‍टी से 1.48-1.76 स्क्वायर मीटर/किलो का कवरेज मिलता है, स्क्वायर मीटर/किलो, दो कोट्‍स में. इसलिए औसत फ़ायदा 10-12% है.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी का इस्तेमाल अंतिम फिनिश के रूप में नहीं किया जा सकता है. हमारा सुझाव है कि टॉपकोट के रूप में किसी बढ़िया क्वॉलिटी के इमल्शन पेन्ट के 2-3 कोट लगाएं.

वर्तमान में, बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी 30 किलो पैक साइज में उपलब्ध है.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी को उत्पादन की तिथि से 9 महीने के अंदर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

हमारी सलाह है कि बारिश के मौसम में बाहरी दीवारों पर इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी का इस्तेमाल करते समय, आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि दीवार की सतह पर लटके हुए कण तथा धूल-मिट्टी न हो. इस्तेमाल करने से पहले पुट्‍टी को अच्छी तरह हिला लें तथा कणों को सांस द्वारा शरीर में जाने से बचाने के लिए सुरक्षाकारी चश्मे व नाक का मास्क पहनें. अगर आंखों में चला जाए तो उन्हें अच्छी तरह धोएं और डॉक्टर को दिखाएं. आखिरी बात, इस प्रोडक्ट को किसी कम नमी वाले क्षेत्र, सूखी जगह में तथा बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए.

जी हां, बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी ग्रीन-प्रो स्टैण्डर्ड की अपेक्षाओं को पूरा करती है और ग्रीन-प्रो सर्टिफिकेशन की योग्यता भी रखती है.

बिरला व्हाईट के पास CASC बैकिंग (कस्टमर एप्लिकेशन सपोर्ट सेल) के लिए प्रशिक्षित तथा समर्पित सिविल इंजीनियर्स की भारत भर में एक टीम है. ये सिविल इंजीनियर्स साइट पर तकनीकी समर्थन तथा सैम्पलिंग प्रदान करते हैं. वे सतह की फिनिशिंग करने वाले एप्लिकेटर्स को विशेष प्रशिक्षण तथा आधुनिक औजारों के साथ प्रशिक्षण प्रदान करते हैं ताकि उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त हो और वे बिरला व्हाईट के एप्लिकेशन स्पेशलिस्ट्‍स बन सकें.

फिलहाल ऑनलाइन पेमेन्ट का विकल्प नहीं है. इसके अलावा अभी हम अपने किसी भी प्रोडक्ट की सीधी डिलीवरी नहीं करते हैं. इन्हें केवल हमारे स्टॉकिस्ट नेटवर्क के ज़रिए ही रिटेलर्स तक पहुंचाया जाता है. लेकिन बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कॉन्ट्रैक्टर की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए हमारी सलाह है कि आपको हमारे अधिकृत रिटेलर/स्टॉकिस्ट से ही प्रोडक्ट खरीदना चाहिए, जो कि आपको प्रशिक्षित तथा कुशल कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क करने में भी मदद करते हैं.

जांच के परिणाम कहते हैं कि इससे वायरस में 99.9% की कमी होती है. यह उस वायरस के बारे में है जो कि पॉजिटिव-सेंस सिगल-स्ट्रैंडेड आरएनए है, यह एक श्रेणी के रूप में कोविड-19 वायरस के काफी करीब है. ऐसे कई वैज्ञानिक पेपर्स प्रकाशित हुए हैं तथा रिपोर्ट्‍स उपलब्ध हैं जो कि इस बात को समर्थन देते हैं कि यहां उत्पादन में प्रयुक्त विशिष्ट सिल्वर आयन टेक्नोलॉजी कई वायरसों पर अत्यंत असरदार है, लेकिन फिलहाल कोविड-19 के लिए परीक्षण किए जाने वाले मटीरियल के लिए कोई विशिष्ट जांच उपलब्ध नहीं है. अत: बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी यह दावा करने की स्थिति में नहीं है कि इसका इस्तेमाल कोविड-19 से विरूद्ध किसी प्रकार की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.

सिल्वर ऑयन कण प्रोडक्ट के पूरे जीवन काल तक असरदार बने रहते हैं, क्योंकि मैट्रिक्स सिस्टम में गुंथे रहते हैं. जब तक कि सतह रासायनिक तथा भौतिक रूप से क्षतिग्रस्त नहीं होती है, प्रोडक्ट की कार्यक्षमता समाप्त नहीं होती है.

जी हां, यह प्रोडक्ट थर्मोस्टेबल है. इस सतह पर उपचार नीचे तक नहीं पहुंचता है तथा आर्द्रता, नमी या सूरज की रोशनी का सामान्य प्रभाव और इसके ऊपर पेन्ट किए जाने पर भी इसके एंटी वायरल/एंटी बैक्टेरियल गुणों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन रासायनिक या भौतिक उपचार द्वारा स्ट्रक्चरल क्षति प्रोडक्ट के गुणों को प्रभावित कर सकती है.

जी हां, इस एंटी-वायरल प्रोडक्ट में अतिरिक्त एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण हैं.

जी हां, यह एंटी-वायरल प्रोडक्ट इंटीरियर इस्तेमाल के लिए पूर्णत: सुरक्षित है.

जी हां, यह मनुष्यों से संपर्क के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

नहीं, यह प्राइमिंग और पेन्टिंग कोट के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है.

यह प्रोडक्ट प्योर सिल्वर ऑयन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसे एक जानी-मानी एनएबीएल स्वीकृत लैब द्वारा जांचा-परखा गया है. बिरला व्हाईट ने खासतौर से इस उम्दा क्वॉलिटी की बायो शील्ड पुट्‍टी को बनाया है जिसमें एंटी-वायरल, एंटी बैक्टेरियल, एल्गल-रेसिस्टेंट गुण हैं और इस पुट्‍टी का बेस कोट बहुत ज़्यादा सोखने वाली सीमेंट की निचली सतहों के बारीक छिद्रों को कवर करता है. यह आपकी दीवारों को लाजवाब सफेदी दिलाने के साथ-साथ निर्माण कार्य के लिए एक सुरक्षित तथा स्वच्छ पुट्‍टी प्रदान करता है, ताकि टॉपकोट इमल्शन की कार्यक्षमता बढ़ सके और आपकी दीवारों को मार्बल जैसी फिनिश मिल सके.

सिल्वर का विस्थापन डिफ्यूजन के ज़रिए पहले प्राइमर की परत पर और उसके बाद पेन्ट की परत पर होगा, जिससे प्राइमर और पेन्ट की सतह पर >99%क्रियाशीलता होगी.

वातावरण में सिल्वर की हानि बहुत धीमी और नाममात्र की होती है. यह हानि वातावरण की दशाओं तथा प्रतिक्रिया की सतहों के प्रकार पर निर्भर करती है. विभिन्न इस्तेमालों के साथ हमारे पिछले अनुभवों तथा पुट्‍टी में मौजूद पर्याप्त सिल्वर आयन्स को देखते हुए हमारा विचार है कि इसकी असरकारकता कम से कम 4 से 5 वर्षों तक बनी रहेगी.

जी नहीं, बिरला व्हाईट बायो शील्ड पुट्‍टी पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके स्वास्थ्य संबंधी कोई खतरे नहीं हैं.

जी हां, प्रोडक्ट के अन्य सभी गुण कायम रहेंगे.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी भारत की पहली एंटी-वायरल पुट्‍टी और प्रीमियम क्वॉलिटी की व्हाईट सीमेन्ट-बेस्ड पॉलिमर-मॉडिफाइड पुट्‍टी है, जिसमें वायरल प्रतिरोधक और सूक्ष्म जीव प्रतिरोधक गुण हैं. यह आपकी दीवारों को लाजवाब सफेदी देने के साथ-साथ सुरक्षित और हायजेनिक पुट्‍टी वाली सतह प्रदान करती है, जिससे टॉपकोट इमल्शन्स की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है तथा आपकी दीवारों को मार्बल जैसी फिनिश के साथ कीटाणुओं से सुरक्षा मिलती है.

बिरला बायो-शील्ड पुट्‍टी के 30 किलो के पैक की कीमत रु.1395/-है.

बिरला व्हाईट बायो-शील्ड पुट्‍टी सिल्वर आयन (Ag+) टेक्नोलॉजी पर आधारित है. बायो-शील्ड पुट्‍टी में ग्राम-पॉजिटिव और ग्राम-नेगेटिव बैक्टेरिया दोनों के लिए सूक्ष्म जीव प्रतिरोधी असरकारकता है. जब भी बैक्टेरिया/वायरस बायो-शील्ड पुट्‍टी की सतह के संपर्क में आते हैं तो सतह पर सिल्वर आयन रिलीज होते हैं और अति सूक्ष्म जीव प्रतिरोधक/वायरल प्रतिरोधक गुण प्रदान करते हैं, देखा गया है कि ये बैक्टेरिया/वायरस और फंगस/काई को मारते/उदासीन करते हैं. यह पॉजिटिव रूप से चार्ज्ड सिल्वर आयन्स (Ag+) से युक्त है जो कि अति सूक्ष्म जीव प्रतिरोधक गुण रखते हैं. सिल्वर आयन्स कई प्रकार के असर करने के माध्यमों से अति सूक्ष्म जीवों के एन्वेलॉप/स्पाइक को लक्ष्य बनाते/ उन पर हमला करते हैं. सिल्वर आयन्स बैक्टेरिया सेल मेम्ब्रेन्स पर समाहित हो कर मेम्ब्रेन प्रोटीन्स के साथ जुड़ जाते हैं जो कि बैक्टेरिया सेल्स के अंदर तथा बाहर पदार्थों के ट्रांस्पोर्ट के लिए जिम्मेदार होते हैं. सिल्वर आयन्स सेल्स में भी ट्रांस्पोर्ट होते हैं तथा DNA से जुड़ कर ब्लाक सेल विभाजन पर रोक लगाते हैं. इसके साथ-साथ, सिल्वर आयन्स बैक्टेरियल रेस्पिरेटरी सिस्टम को ब्लॉक करेंगे (ऑक्सीजन की कमी) और इस प्रकार सेल द्वारा ऊर्जा के उत्पादन को समाप्त करेंगे. अंत में बैक्टेरियल सेल मेम्ब्रेन फट/टूट जाएगी और बैक्टेरिया नष्ट/उदासीन हो जाएंगे.