बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश

अगर आप चाहते हैं सफेदी बेमिसाल जो चले सालों साल तो अपनाइए सीमेंट वॉश.

Loading

बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश

अगर आप चाहते हैं सफेदी बेमिसाल जो चले सालों साल तो अपनाइए सीमेंट वॉश.
एक नज़र
बिरला व्हाईट ‘‘एवर व्हाईट सीमेंट वॉश’’ अपनी तरह का पहला सीमेंट वॉश है जो कि असाधारण रूप से टिकाऊ, बेहद शानदार है और किफ़ायती वॉल फिनिश दिलाता है. यह साधारण चूने की पुताई के मुकाबले बहुत बेहतर है और काफी लंबा साथ निभाता है.
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
Excel putty with Germ protection & Silver Ion Technology
Silver Ion Technology
Anti-viral, Anti-bacterial, Anti-fungal and Anti-algae
विशेषताएं
  • छोटे-मोटे गड्‍ढों/महीन सुराखों, बारीक दरारों और क्रैक्स को भरे
  • शानदार सफेद फिनिश
  • स्मूद मैट फिनिश
  • सीलनदार/नम सतहों पर लगाया जा सकता है
फ़ायदे
  • ना पपड़ी पड़े ना उधड़े और न ही बहे
  • 3 साल तक टिकाऊ
  • सतह को अतिरिक्त मजबूती दिलाए
उपयोग
  • अंदरूनी दीवारें
  • बाहरी दीवारें

तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण जांच विधि
1 *कवरेज (वर्ग फुट/किलो/दो कोट) (अतिउत्तम स्मूद सतह पर) 38-42 निजी
2 इस्तेमाल योग्य रहने की अवधि (घंटे) 1.5-2.0 निजी
3 सूखने का समय @ 25±2 ºC
सूखापन - छूने में
सूखापन - सख्त
अधिकतम 1 घंटा
न्यूनतम 6 घंटा
निजी
निजी
4 VOC (mg/kg) Nil ASTM 6886
5 बल्क डेन्सिटी (g/cm3) 0.90-1.0 निजी
* यह मान स्मूद सतह पर है, लेकिन सतह की संरचना के अनुसार यह बदल सकता है
उपलब्ध पैक साइज
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश एक व्हाईट सीमेन्ट-बेस्ड पानी में घोलकर पतला किया जाने वाला प्रोडक्ट है. यह नई अंदरूनी/ बाहरी प्लास्टर की गई दीवार और कॉन्क्रीट/आरसीसी की सतहों पर दो कोट में इस्तेमाल के लिए अतिउत्तम है.

बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश आपसे अत्यंत टिकाऊ होने, शानदार सफेदी दिलाने और एक किफ़ायती वॉल फिनिश होने का तिहरा वादा करता है. यह सभी बारीक दरारों को भरकर आपको एक स्मूद मैट फिनिश दिलाता है. बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है जो साधारण सीमेंट वॉश और चूने की पुताई से लंबा साथ निभाता है और उप-सतह को बढ़िया सफेद फिनिश दिलाता है.

जी हां, बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश को कम से कम 3-5 दिन तक पानी से तराई करने की ज़रूरत पड़ती है (मौसम की दशा के अनुसार रोजाना दिन में 2-3 बार)

एक स्मूद मैट फिनिश पाने के लिए बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश के कम से कम 2/3 कोट्‍स काफी होंगे. लेकिन अगर इसका इस्तेमाल अंडरकोट के रूप में किया जाता है तो एक सिंगल कोट काफी है.

सबसे पहली और ज़रूरी बात, आधार सतह धूल, मिट्टी, पपड़ियों और चिकनाई से मुक्त होनी चाहिए. बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश का इस्तेमाल करने से पहले एमरी/सैंडपेपर, ब्लेड या तार के ब्रश आदि की मदद से सतह से चिपके-लटकते कणों, मौजूद धूल-मिट्टी और चिकनाई आदि को साफ कर लें. बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश से बेहतर कार्यकारिता, कवरेज और चिपकाव की मजबूती पाने के लिए सतह को पहले गीला कर लेना एक महत्त्वपूर्ण कदम है.

सही मायनों में हम इसकी सलाह नहीं देंगे. लेकिन फिर भी अगर आपको किसी पेन्ट की हुई सतह के ऊपर इसे लगाना हो तो सतह से चिपकी/लटकी सभी पुरानी सामग्री को पूरी तरह से निकाल कर सतह को इसके लिए तैयार कर लें. इससे बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश कोट को आधार उप-सतह के साथ मजबूती से जुड़ने में मदद मिलेगी.

मिश्रण अनुपात (1:1:2): एकसार गाढ़ा घोल बनाने के लिए 1 किलो बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश को धीरे-धीरे 120% साफ पानी में मिलाएं (1 किलो बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश +1200 मिली पानी).

मैकेनिकल स्टियरर से मिश्रण बनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए (3-5 मिनट)/ हाथ से एकसार गाढ़ा घोल बनाने के लिए 10-12 मिनट का समय लें. तैयार घोल को 1.5-2 घंटे के अंदर इस्तेमाल कर लें.

अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश को नम/गीली दीवार/सतह पर एक पेन्टिंग ब्रश (4 या 5 इंच)/उपयुक्त रोलर की मदद से एक समान रूप से लगाएं. उत्तम परिणाम पाने के लिए, प्रत्येक कोट के सूखने के 6-8 घंटे के बाद सतह की पानी से अच्छी तराई करें. दूसरा कोट लगाने से पहले सतह को 24 घंटे के लिए या कम से कम रात भर सूखने दें.

बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश का इस्तेमाल करते समय आपको पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि दीवार पहले से गीली है. केवल थोड़ी मात्रा में ही मिश्रण बनाना चाहिए जिसका इस्तेमाल 2 घंटों के अंदर किया जा सके, ताकि इस्तेमाल से पहले मिश्रण सेट न हो जाए. सलाह दी जाती है कि बहुत अधिक तापमान में इसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसे में सीमेंट शीघ्रता से सेट होगा और सतह पर ब्रश के निशान छूट जाएंगे. बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश के दो कोट्‍स के बीच 24 घंटे का फासला रखने की सलाह दी जाती है.

कवरेज उप-सतह/सतह की प्रकृति और संरचना पर निर्भर करता है. अगर उप-सतह भुरभुरी है, तो यह कम होगा और इसका विपरीत होने पर अधिक. आमतौर पर बिरला व्हाईट एवर-व्हाईट सीमेंट वॉश का 1 किलो अतिउत्तम स्मूद उप-सतह/सतह पर प्रति दो कोट्‍स में 3.5 वर्ग मीटर से 3.9 वर्ग मीटर का कवरेज देगा.

The market price of 25kg Birla White Ever-White Cement Wash is ₹800.