एक्स्टोकेयर प्राइमर

बिरला व्हाइट एक्स्टोकेयर प्राइमर 7x* एडहेसन के साथ प्रस्तुत किया गया है इसलिए आपकी दीवारों पर अब पेंट नहीं उखड़ता है।

* Certified by NABL accredited laboratory

Loading

एक्स्टोकेयर प्राइमर

बिरला व्हाइट एक्स्टोकेयर प्राइमर 7x* एडहेसन के साथ प्रस्तुत किया गया है इसलिए आपकी दीवारों पर अब पेंट नहीं उखड़ता है।

* Certified by NABL accredited laboratory
एक नज़र
बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर एक व्हाईट सीमेन्ट-बेस्ड, पॉलिमर-मॉडिफाइड, एक्सटीरियर वॉल प्राइमर है जो कि मार्केट में उपलब्ध किसी एक्रिलिक वॉल प्राइमर से 7X*ज़्यादा चिपकाव दिलाता है. यह आपकी दीवार की टॉपकोट पर पपड़ी पड़ने से बचाता है तथा दीवारों की सालों-साल सुरक्षा करता है. यह प्रोडक्ट सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा परत दिलाने के साथ -साथ लाजवाब अपारदर्शिता तथा सफेदी भी देता है जिससे पेन्ट का सही टोन उभर कर आता है.
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
हंटर स्केल पर सर्वोत्तम सफेदी (94.5%)
 पेन्ट की पपड़ी पड़ने से बचाए
सभी एक्सटीरियर पेन्ट्स के साथ अनुकूलता
विशेषताएं
  • क्लास में बेस्ट अपारदर्शिता और सफेदी
  • एंटी-कार्बोनेशन गुण रखता है
  • दूसरे प्राइमर्स की तुलना में 7x* अधिक चिपकाव देता है
  • वीओसी(वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्‍स) नहीं
  • एंटी-एल्कली
  • पर्यावरण अनुकूल
  • खूब टिकाऊ
फ़ायदे
  • आरसीसी स्ट्रक्चर को क्षय होने से बचाता है
  • टॉपकोट को उधड़ने से बचाता है
  • लगाना आसान है
  • ऊंची इमारतों पर इस्तेमाल के लिए फ़ायदेमंद
  • सीलन/नमीं वाली सतहों पर लगाया जा सकता है
  • यूवी तथा मौसम की मार का प्रतिरोधक
उपयोग
  • बाहरी दीवारें
  • आरसीसी स्ट्रक्चर्स/प्लास्टर की सतहें

The technology used to manufacture this product is ‘Patent Pending’.

तकनीकी विनिर्धारण
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण सामान्य रेंज
1 *कवरेज (वर्ग फीट/किलो/कोट) [अति उत्तम स्मूद सतह पर] 90-110 निजी
2 प्रभावी अवधि (घंटे) 3.0-3.5 निजी
3 सफेदी(%एचडब्ल्यू) +94.5% निजी
4 सूखने का समय @ 25±2 ºC
-छूने पर सूखा
-सख्त सूखा
अधिक से अधिक 1 घंटा.
कम से कम 6 घंटे.
निजी
निजी
5 वीओसी (मिग्रा/किलो) शू्न्य ASTM 6886
6 बल्क डेन्सिटी (ग्राम/सेमी3) 0.80-0.90 निजी
* यह वैल्यू स्मूद सतह पर है, लेकिन सतह की संरचना के अनुसार इसमें फर्क हो सकता है.
सावधानियां:
  • सुनिश्चित करें कि इस्तेमाल के दौरान उप-सतह नम/गीली होनी चाहिए
  • सुबह 10 बजे से पहले या गर्मियों के मौसम में शाम 5 बजे के बाद इस्तेमाल करना बेहतर होगा.
  • केवल उतनी ही मात्रा का मिश्रण बनाएं, जिसे साढ़े तीन घंटे के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता हो.
  • निगले जाने पर हानिकारक. अगर पेट में चला गया हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
  • अगर त्वचा में जलन पैदा होती है या बनी रहती है तो त्वचा को तुरंत भरपूर पानी से धोएं. तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
क्या करें:
  • सुनिश्चित करें कि दीवार की सतह पर धूल-मिट्टी न हो.
  • बेहतर चिपकाव और कवरेज पाने के लिए दीवार/सतह का पहले से गीला होना ज़रूरी है.
  • इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह मिलाएं.
  • किसी ठंडी व सूखी जगह पर स्टोर करें.
  • इस्तेमाल के दौरान सुरक्षात्मक गॉगल्स पहनें. अगर आंखों में चला गया हो तो भरपूर पानी से आंखों को छपछपाएं और डॉक्टर को दिखाएं.
  • घिसाई तथा सतह तैयार करते समय नाक पर मास्क लगाने की सलाह दी जाती है ताकि धूल सांस द्वारा शरीर में न जाए.
क्या न करें:
  • निर्धारित से अधिक मात्रा में पानी न मिलाएं.
  • दोपहर के समय इस्तेमाल न करें (अनुकूल तापमान 35°C से अधिक - 40°C).
  • एक्स्टोकेयर प्राइमर (सिंगल कोट) सतह को टॉप कोट लगाए बिना लंबी अवधि के लिए खुला न छोड़ें (एक माह से अधिक नहीं).
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

अपनी दीवारों की पेन्टिंग करने से पहले, उन्हें अच्छी तरह तैयार करना बहुत ज़रूरी होता है, जिससे कि पेन्ट ज़्यादा समय तक टिका रह सके. वॉल प्राइमर, पेन्ट और सतह के बीच चिपकाव पैदा करने में मदद करता है, पेन्ट के टिकाऊपन को बढ़ाता है और पेन्ट किए जाने के बाद सतह को सुरक्षित भी रखता है. वॉल प्राइमर दीवार की सतह की सुराखों और दूसरों को ढकता है तथा सतह को पपड़ी, पीला पड़ने, उधड़ने तथा फफोले पड़ने की प्रतिरोधकता दिलाता है.

बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर एक व्हाईट सीमेन्ट-बेस्ड, पॉलिमर-मॉडिफाइड, पानी में घोलकर पतला किया जाने वाला अंडरकोट वॉल प्राइमर है, जिसका इस्तेमाल बाहरी दीवारों पर पेन्टिंग से पहले किया जाता है.

पानी में घोलकर पतला किया जाने वाला प्रोडक्ट होने के कारण, बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर प्राइमर को नम/गीली सतहों पर लगाया जा सकता है. इस कारण मार्केट के दूसरे वॉल प्राइमर्स की तुलना में इसे लगाना आसान है. इसे सीमेन्ट-प्लास्टर युक्त/आरसीसी की सतहों पर सीधे लगाया जा सकता है. साथ ही, यह दूसरे प्राइमर्स की तुलना में ज़्यादा किफ़ायती भी पड़ता है. यह आपकी दीवार को 7X* ज़्यादा चिपकाव देता है, पेन्ट की पपड़ी पड़ने को घटाता है.

एक्रिलिक प्राइमर की तुलना में बिरला व्हाईट प्राइमर को लगाने के बाद तराई करने की ज़रूरत नहीं होती है और इसे लगाना भी आसान है. यह ऊंची इमारतों की दीवारों पर बेहतर तरीके से काम करता है और क्लास में बेस्ट सफेदी तथा बढ़िया अपारदर्शिता दिलाता है. यह मार्केट में मौजूद किसी दूसरे प्राइमर से टॉपकोट को 7X* ज़्यादा चिपकाव दिलाता है और इस प्रकार टॉपकोट को उधड़ने से बचाता है. इसके अलावा यह आरसीसी स्ट्रक्चर को क्षय होने से बचाता है और इसे इइके बेहतरीन गुणों के लिए प्रमुख राष्ट्रीयकृत लेबोरेटरीज़ द्वारा प्रमाणित किया गया है.

दीवार को बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर लगाने के लिए तैयार करने के लिए, आपको पहले सतह से सभी चिपकी और लटकी सामग्रियों, धूल-मिट्‍टी तथा चिकनाई आदि को साफ करना होगा. आप इसके लिए सैंडपेपर, ब्लेड या तार के ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. सतह को दोबारा पेन्टिंग करने से पहले 180 या 220 एमरी पेपर से घिसना चाहिए, जिससे कि वह स्मूद बन जाए.

बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर के 1 किलो प्रोडक्ट में 1100 मिली पानी मिलाने की सिफारिश की जाती है.

घोल बनाने के लिए, किसी मैकेनिकल स्टियरर में 5 मिनट तक मिश्रित करना बेहतर होगा. अगर इसे हाथ से मिलाया जाता है तो करीब-10-12 मिनट का समय लेना चाहिए. अंत में गाढ़ा क्रीम जैसा पेस्ट मिलना चाहिए. पेस्ट बनने के बाद इसे 5 मिनट के लिए अलग रख दें ताकि पॉलिमर अच्छी तरह छितरा जाएं. ध्यान रहे कि इसे 3-3.5 घंटे में अवश्य ही इस्तेमाल कर लिया जाना चाहिए.

बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर प्राइमर को अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद उसका एक कोट सतह पर एक समान रूप से लगाएं. आप यह काम पेन्टिंग ब्रश (0.1016 या 0.127मीटर) या रोलर की मदद से कर सकते हैं. बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर का पहला कोट लगाने के बाद उसे 2-3 घंटे तक सूखने दें, उसके बाद ही टॉपकोट लगाना शुरू करें.

बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर प्राइमर लगाते समय, सबसे पहले सुनिश्चित कर लें कि दीवार की सतह गीली है. पेस्ट निर्धारित मिश्रण अनुपात के अनुसार बनाया जाना चाहिए तथा उसका इस्तेमाल 3-3.5 घंटे के अंदर कर लें. उपसतह इस्तेमाल के दौरान नम होनी चाहिए तथा उसे बहुत ज़्यादा समय तक टॉपकोट लगाए बिना खाली नहीं छोड़ना चाहिए. ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल के दौरान आप सुरक्षाकारी गॉगल्स तथा उचित नोज़ मास्क पहनते हैं. आखिरी बात, आपको इस प्रोडक्ट को किसी ठंडी, सूखी जगह में तथा बच्चों की पहुंच से दूर स्टोर करना चाहिए.

नहीं, दीवारों का सीलन के लिए पहले उपचार करना ज़रूरी है. हमारी सतह है कि अपनी दीवारों पर दोबारा पेन्ट करने से पहले किसी प्रोफेशनल की मदद से डैम्प-प्रूफ केमिकल कार्य करवाएं. इससे आप निश्चिंत हो सकेंगे कि दीवार पर सीलन नहीं पैदा होगी.

बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर 10 किलो और 30 किलो के बकेट पैक में उपलब्ध है.

जी हां, बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर ग्रीन-प्रो स्टैण्डर्ड की अपेक्षाओं को पूरा करती है और ग्रीन-प्रो सर्टिफिकेशन की योग्यता भी रखती है.

वीओसीज़ (वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंटेन्ट) अस्थिर, कार्बन-युक्त पदार्थ होते हैं जो वायु प्रदूषण तथा स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं पैदा करते हैं जैसे कि सांस लेने की समस्याएं, सरदर्द, त्वचा में जलन, आंखों से पानी आना तथा मतली. कुछ वीओसीज़ को कैन्सर, किडनी की समस्याओं तथा लीवर की क्षति से भी जोड़ा गया है. इसलिए सलाह दी जाती है कि कंस्ट्रक्शन सामग्री में वीओसीज़ नहीं होने चाहिए.

फिलहाल ऑनलाइन खरीदने का विकल्प नहीं है. इसके अलावा अभी हम अपने किसी भी प्रोडक्ट की सीधी डिलीवरी नहीं करते हैं. इन्हें केवल हमारे स्टॉकिस्ट नेटवर्क के ज़रिए ही रिटेलर्स तक पहुंचाया जाता है. लेकिन बिरला व्हाईट एक्स्टोकेयर के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कॉन्ट्रैक्टर की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए हमारी सलाह है कि आपको हमारे अधिकृत रिटेलर/स्टॉकिस्ट से ही प्रोडक्ट खरीदना चाहिए, जो कि आपको प्रशिक्षित तथा कुशल कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क करने में भी मदद करते हैं.आप इंडियामार्ट पर हमारा प्रोडक्ट कैटेलॉग देख सकते हैं.

बिरला व्हाईट के पास CASC बैकिंग (कस्टमर एप्लिकेशन सपोर्ट सेल) के लिए प्रशिक्षित तथा समर्पित सिविल इंजीनियर्स की भारत भर में एक टीम है. ये सिविल इंजीनियर्स साइट पर तकनीकी समर्थन तथा सैम्पलिंग प्रदान करते हैं. वे सतह की फिनिशिंग करने वाले एप्लिकेटर्स को विशेष प्रशिक्षण तथा आधुनिक औजारों के साथ प्रशिक्षण प्रदान करते हैं ताकि उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त हो और वे स्पेशलिस्ट बिरला व्हाईट एप्लिकेटर्स बन सकें.
उपलब्ध पैक साइज