ज़िप्सोफाइन

प्राकृतिक कैलसीनाइड जिप्सम प्लास्टर

Loading

ज़िप्सोफाइन

प्राकृतिक कैलसीनाइड जिप्सम प्लास्टर
एक नज़र
बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन को उच्च परिशुद्धता प्राकृतिक जिप्सम का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है, और यह जिप्सम हेमीहाईड्रेट है जो कि थिन कोट आंतरिक प्लास्टरिंग और डेकोरेटिव एप्लीकेशन्स के लिए आदर्श है। इसकी टिकाऊ और मोल्ड होने की विशेषता के कारण, इसका प्रयोग सभी प्रकार के डिज़ाइनों, जिसमें इन-सीटू फाल्स सीलिंग्स भी शामिल हैं, के लिए भली-भांति किया जा सकता है। विशेष एडिटिव्स और कड़े गुणवत्ता नियंत्रण के साथ, इस उत्पाद से उच्च कवरेज प्राप्त होती है और सामान्य प्लास्टरिंग से ठीक न होने वाले उतार-चढ़ावों को भी यह स्मूथ बना देता है। इस उत्पाद को बिरला व्हाइट आर एण्ड डी द्वारा गहन शोध के उपरांत तैयार किया गया है, और इससे आपके कमरा ऐश्वर्ययुक्त नज़र आ सकता है।
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
No Water Curing
Shrinkage Crack Resistant
Easy to Appply
Economical & Value for Money
विशेषताएं
  • 72% की श्रेष्ठतम सफेदी
  • प्रमाणित ग्रीन उत्पाद
  • सिकुड़न और क्रेक (दरार) प्रतिरोधी
  • टिकाऊ फिनिश
  • उच्चतर कवरेज
फ़ायदे
  • उच्चतर कवरेज मिलती है
  • तराई की आवश्यकता नहीं होती
  • लगाने में आसान
  • 5% से कम अवशेष बचता है
  • उच्च वर्केबिलिटी है
  • पैसे की पूरी कीमत वसूल होती है
उपयोग
  • आंतरिक दीवारें

The technology used to manufacture this product is ‘Patent Pending’.

एप्लीकेशन
Surface Preparation
सतह की तैयारी
  • दीवार की सतह से सैंड पेपर, पुट्टी ब्लेड या वायर ब्रश से समस्त धूल, मिट्टी, ग्रीस और ढ़ीली पकड़ वाली सामग्रियों को हटा दें।
  • दीवार को पर्याप्त मात्रा में साफ पानी से गीला करें।
  • सब्सट्रेट को पहले से गीला कर लें ताकि आपको उच्चतर कवरेज मिल सके, और सतह के साथ उच्चतर बांडिंग मजबूती, और सरल वर्केबिलिटी मिल सके।
मिक्सिंग
बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन की गांठ रहित पेस्ट तैयार करने के लिए धीरे-धीरे 55-60% साफ पानी मिक्स करें। 2-3 मिनट तक मिक्स करना जारी रखें जब तक कि एक समान पेस्ट तैयार न हो जाए। यह बहुत मायने रखता है कि "बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन" की मिक्सिंग बहुत अच्छे से की जाती है। इससे आसानी से एप्लीकेशन और अधिक कवरेज प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, सिर्फ उतनी की मात्रा तैयार करें जिसे पानी के साथ मिक्स करने पर 15 मिनट के भीतर इस्तेमाल किया जा सके।
Mixing
Application
एप्लीकेशन
  • पहले कोट को पुट्टी ब्लेड का इस्तेमाल करते हुए नीचे से शुरू करके ऊपर की तरफ ले जाते हुए एक समान रूप से लगाएं।
  • दीवार की सतह पर किसी अतिरिक्त सामग्री को हटा कर पुट्टी ब्लेड के साथ सतह को समतल करें।
  • यदि ज़रूरत है, तो इसको श्रेष्ठतम फिनिश प्रदान करने के लिए बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन का एक और कोट लगाएं।
  • सतह को सूखने दें।
तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स
तकनीकी मापक बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन
सेटिंग समय (मिनट) 15-25
घनत्व kg/m3 720-800
कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ N/m2 1-3
वर्ग मीटर में कवरेज /25 किलोग्राम बैग (0.001-0.003 मीटर) 23.2258 square meter
सफेदी (%) 72+
अपशिष्ट (%) <5

*कार्य की आदर्श दशाओं के अंतर्गत कवरेज 0.001-0.003 मीटर मोटाई पर आधारित है।

स्टोरेज: सूखी जगह पर ऊंचे प्लेटफार्म पर स्टोर करें

पैकिंग: 20 किलोग्राम, 25 किलोग्राम और 40 किलोग्राम के एसकेयू में उपलब्ध है

उपयोगिता अवधि: 3 महीने

उपलब्ध पैक साइज
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन जिप्सम हेमीहाईड्रेड है जिसे कैलसिनेशन प्रक्रिया के ज़रिए उच्च शुद्धता वाले प्राकृतिक जिप्सम के साथ बनाया जाता है और यह आंतरिक राजगिरी वाली दीवारों तथा इन-सिटू फाल्स सीलिंग और डिज़ाइन कार्यों की प्लास्टरिंग और पुन्निंग के लिए आदर्श होता है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन को अनिवार्य रूप से उच्च शुद्धता वाले प्राकृतिक कैलिसिनाइड जिप्सम पाउडर से बनाया जाता है।

आंतरिक दीवारों पर प्लास्टरिंग एप्लीकेशन के अलावा, बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन का प्रयोग कार्निसिज़, रोजेजड, मोल्डिंग्स, आर्च्स तथा यहां तक कि इन-सीटू फाल्स सीलिंग्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन का प्रयोग एएसी ब्लॉक्स, हैक्ड आरसीसी सतह दीवारों तथा प्लास्टरयुक्त दीवारों पर किया जा सकता है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन की आदर्श मोटाई 0.003-0.005 मीटर की रेंज में आती है।

नहीं, बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन के एप्लीकेशन के बाद, पानी से तराई की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन पर पुट्टी के एप्लीकेशन के बाद सभी प्रकार के पेंट लगाए जा सकते हैं।

नहीं, बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन को किसी भी पीओपी एप्लीकेटर द्वारा लगाया जा सकता है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन की उपयोगिता अवधि 3 महीने है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन फ्री-फ्लो ऑफ-व्हाइट पाउडर है जो कि 20 किलोग्राम, 25 किलोग्राम, और 40 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध है।

बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन को सूखे स्थान पर ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्टोर किया जाना चाहिए।

यह महत्वपूर्ण है कि आप बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन को मिक्स करने के लिए साफ बाल्टी का उपयोग करते हैं। पिछले मिक्स की किसी अवशेष मात्रा को, अगले बैच को तैयार करने से पहले हटा दिया जाना चाहिए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि कठोर हो चुके पेस्ट को मिक्स न करें। सतह को निरन्तर आर्द्रता से सुरक्षित रखा जाना चाहिए और सुनिश्चित करें कि पानी जल्द से जल्द निकाल दिया जाता है ताकि इसकी मजबूती के साथ समझौता न किया जा सके।

जी हां, बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन ग्रीन प्रो मानकों की अपेक्षाओं को पूरा करता है और साथ ही ग्रीनप्रो प्रमाणन की अर्हकता रखता है।

बिरला व्हाइट की पूरे भारत में प्रशिक्षित और प्रतिबद्ध सिविल इंजीनियर्स की टीम है जो सीएएससी (ग्राहक एप्लीकेशन सुपोर्ट सेल) की सहायता करती हैं। ये सिविल इंजीनियर ऑन-साइट तकनीकी सहायता और ऑन-साइट सैम्पलिंग ऑफर करते हैं। वे सरफेस फिनिशिंग एप्लीकेटर्स को विशेष प्रशिक्षण और आधुनिक टूल्स के साथ प्रशिक्षण प्रदान करते हैं जिससे वे विशेषज्ञता हासिल कर लेते हैं और बिरला व्हाइट एप्लीकेटर्स के विशेषज्ञ बन जाते हैं।

वर्तमान में ऑनलाइन भुगतान का कोई विकल्प नहीं है। साथ ही, अभी हम सीधे किसी उत्पाद की डिलीवरी नहीं करते हैं। उनकी खुदरा बिक्री सिर्फ हमारे स्टॉकिस्ट नेटवर्क से ही की जाती है। लेकिन, बिरला व्हाइट ज़िप्सोफाइन के एप्लीकेशन के लिए प्रशिक्षित ठेकेदार की आवश्यकता होती है। इसलिए, हम यह सिफारिश करते हैं कि आप उत्पाद को हमारे अधिकृत रिटेलर /स्टॉकिस्ट से ही खरीदें, जो प्रशिक्षित कुशल ठेकेदार से संपर्क कराने में आपकी सहायता करेंगे।