एक्टिवकोट एक्सटीरियर प्राइमर

Loading

एक्टिवकोट एक्सटीरियर प्राइमर

एक नज़र
बिरला व्हाईट एक्टिवकोट इंटीरियर/एक्सटीरियर प्राइमर एक व्हाईट सीमेन्ट-आधारित लिक्विड प्राइमर है. एक्टिवकोट प्राइमर मार्केट में उपलब्ध दूसरे एक्रिलिक वॉल प्राइमर्स की तुलना में बेहतर अपारदर्शिता और सफेदी प्रदान करता है. इससे पेन्ट कलर के सही टोन को सामने लाने में मदद मिलती है तथा आपके घर की दीवारों को पेन्ट के बेहतरीन परिणाम मिलते हैं.
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
बेहतर अपारदर्शिता
मजबूत चिपकाव
व्हाईट सीमेन्ट के एड्वान्टेज वाला लिक्विड प्राइमर
विशेषताएं
  • बेहतर अपारदर्शिता
  • मजबूत चिपकाव
  • व्हाईट सीमेन्ट के एड्वान्टेज वाला लिक्विड प्राइमर
फ़ायदे
  • अतिउत्तम अपारदर्शिता और सफेदी
  • टॉपकोट की ख़ूबसूरती को और बढ़ाता है
  • पहले से गीला करने या पानी से तराई करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है
  • टॉपकोट इमल्शन्स को अतिउत्तम चिपकाव दिलाता है
  • टॉप कोट इमल्शन्स की पपड़ी उधड़ने से बचाता है
उपयोग
  • इसे हर प्रकार की सतहों जैसे कि बाहरी सीमेन्ट प्लास्टर्स, बाहरी सीलिंग्स, एस्बेस्टस शीट, कॉन्क्रीट आदि पर एक प्राइमर के रूप में लगाया जा सकता है.

The technology used to manufacture this product is ‘Patent Pending’.

तकनीकी विनिर्धारण
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण
1 कवरेज (आदर्श स्मूद सतह पर) * इंटीरियर: 160-200 वर्ग फुट/लीटर/कोट
एक्सटीरियर: 110-130 वर्ग फुट/लीटर/कोट
2 सूखने में समय (सतह का सूखना) 30 मिनट
3 पतला किए गए पेन्ट की स्थिरता 24 घंटे के अंदर इस्तेमाल कर लें
4 पतला करना पानी से मात्रा का 100%
5 कोट पर कोट लगाने की योग्यता (दोबारा कोट करने के लिए सूखने का समय) 27˚±2˚C & RH 60 ± 5% पर 4-6 घंटे
6 पेन्ट लगाने के बाद के निर्देश प्राइमर लगाने के 30 दिनों के अंदर फिनिशिंग कोट लगा लें.
7 पैकेजिंग 1 ली, 4ली, 10ली और 20ली.
8 सुरक्षा संबंधी विशेषताएं ज्वलनशील नहीं
9 लगाने का तरीका उचित पतला करने के बाद स्प्रे, ब्रश या रोलर
10 प्रभावी जीवन सूरज की सीधी रोशनी तथा अत्यधिक गर्मी से दूर रखे गए, मूल कसकर बंद किए गए डिब्बों में उत्पादन की तिथि से 3 वर्ष
11 सुझायी गई सतहें एक्सटीरियर सीमेन्ट प्लास्टर्स, एक्सटीरियर सीलिंग्स, एस्बेस्टस शीट, कॉन्क्रीट आदि में एक प्राइमर के रूप में
*वास्तविक कवरिंग क्षमता में सतह की दशाओं (संरचना, खुरदरापन तथा सरंध्रता), इस्तेमाल की दशाओं (पेन्टर का हुनर तथा इस्तेमाल की विधि) और बाहरी घटकों (तापमान, हवा की गति आदि) के आधार पर भिन्नता हो सकती है.
मौसम की दशा के आधार पर सूखने के वास्तविक समय में भिन्नता हो सकती है.
सावधानियां
  • निगले जाने पर हानिकारक. निगले जाने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
  • अगर त्वचा में जलन पैदा होती है या बनी रहती है तो खूब पानी से त्वचा को धोएं. तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
  • अगर आसपास का तापमान 10°C से कम हो या इस्तेमाल के 4 घंटों के अंदर इससे कम होने की संभावना हो तो इस्तेमाल न करें.
  • ब्रश को बहुत पतला या लंबा न करें.
  • स्टेनर्स या किन्हीं अन्य कलरेन्ट्स का इस्तेमाल न करें.
  • इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं और छान लें.
  • किसी ठंडी और सूखी जगह में स्टोर करें
उपलब्ध पैक साइज
Activ Coat Exterior Liquid Primer 1L,4L,10L, 20 Liters SKU Pack
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाईट एक्टिवकोट एक सीमेंट-बेस्ड लिक्विड प्राइमर है.

बिरला व्हाईट एक्टिवकोट 1, 4, 10 व 20 लीटर पैक साइज़ में उपलब्ध है

मूल डिब्बे में कस कर बंद करके, सूरज की सीधी रोशनी तथा अत्यधिक उष्मा से दूर रखने पर उत्पादन की तिथि से 3 वर्ष

बिरला व्हाईट एक्टिवकोट को पुट्‍टी के ऊपर लगाए जाने पर 170-200 वर्ग फीट/लीटर/कोट का कवरेज प्रदान करता है. जबकि सीमेन्ट प्लास्टर के ऊपर लगाए जाने पर यह 110-140 वर्ग फीट/लीटर/कोट का कवरेज दिलाता है. *वास्तविक कवरेज में सतह की दशाओं, तापमान,हवा की गति, इस्तेमाल के हुनर, सतह के खुरदरेपन और सतह की सरंध्रता के आधार पर भिन्नता हो सकती है.

बिरला व्हाईट एक्टिवकोट प्राइमर, व्हाईट सीमेंट बेस्ड है जो कि मार्केट में उपलब्ध दूसरे प्राइमर्स की तुलना में सीमेंट वाली सतहों के साथ हमेशा बेहतर अनुकूलता प्रदान करता है.

बिरला व्हाईट प्राइमर, सीमेंट बेस्ड है इसलिए यह सभी सीमेन्ट वाली सतहों जैसे कि कॉन्क्रीट, प्लास्टर्स, पुट्‍टी आदि के साथ बढ़िया जुड़ाव देता है.

बिरला व्हाईट एक्टिवकोट लगाने से पहले दीवार को तैयार करना
  • सुनिश्चित करें कि सतह धूल-मिट्‍टी, लटके हुए प्लास्टर, चिपके हुए चूरे, तेल, चिकनाई तथा किसी दूसरे प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त हो.
  • सतह पर पहले से मौजूद फंगस, काई या शैवाल को तार के ब्रश से रगड़ कर तथा पानी से धोकर पूरी तरह निकाल लें. दरारों तथा ऊंच-नीच को भर दें.
  • एक्टिवकोट इंटीरियर प्राइमर लगाने से पहले से पहले अंदरूनी दीवारों पर बिरला व्हाईट वॉल केयर पुट्टी लगाएं
  • जी नहीं. बिरला व्हाईट एक्टिवकोट लगाने से पहले दीवार को गीला या तराई करने की कोई ज़रूरत नहीं है.

    बिरला व्हाईट एक्टिवकोट प्राइमर को वॉल्यूम अनुसार 1:1 के अनुपात में मिलाना या पतला करना चाहिए.

    बिरला व्हाईट एक्टिवकोट को साफ पानी में मिलाकर एकसार मिश्रण बनाना चाहिए.

    बिरला व्हाईट एक्टिवकोट प्राइमर को उचित पतला करने के बाद स्प्रे, ब्रश या रोलर द्वारा लगाना चाहिए.

    प्राइमर लगाने के 7-8 दिनों के अंदर फिनिशिंग कोट लगाना चाहिए.

    इसे बच्चों की पहुंच तथा खाद्य व पेय पदार्थों से दूर रखें, क्योंकि निगले जाने पर यह हानिकारक हो सकता है. निगले जाने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. आंख, कान व नाक की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनें. सुरक्षा.

    हां क्या बिरला व्हाईट एक्टिवकोट ग्रीन प्रो स्टैण्डर्ड की अपेक्षा को पूरा करता है.

  • कुछ ठोस या द्रव पदार्थ गैसों के रूप में वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंटेन्ट (VOCs) का उत्सर्जन करते हैं. VOCs में विभिन्न प्रकार के केमिकल्स होते हैं, उनमें से कुछ स्वास्थ्य पर छोटी-अवधि और लंबी अवधि के लिए प्रतिकूल प्रभाव पैदा कर सकते हैं. कई VOCs की सांद्रता बंद कमरों में बाहर खुले स्थान की तुलना में काफी अधिक होती है (10 गुना तक ज़्यादा).
  • VOCs में सांस लेने से आंखों, नाक तथा गले में जलन महसूस हो सकती है, सांस लेने में तकलीफ तथा मतली भी हो सकती है और ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम तथा दूसरे अंगों को क्षति भी पहुंचा सकते हैं. कुछ VOCs कैन्सर पैदा कर सकते हैं. हालांकि सभी VOCs स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालते हैं, मगर कई ऐसे होते हैं.
  • फिलहाल,हम ऑनलाइन ऑर्डर नहीं लेते हैं या हमारे पास होम डिलीवरी सुविधा नहीं है.

    बिरला व्हाईट के पास सीएएससी बैकिंग के लिए पूरे भारत में सिविल इंजीनियर्स की एक ट्रेंड और समर्पित टीम है. ये सिविल इंजीनियर्स ऑन-साइट टेक्निकल सपोर्ट और ऑन-साइट सैम्पलिंग सेवा प्रदान करते हैं. वे सतह की फिनिशिंग करने वाले एप्लिकेटर्स को विशेष ट्रेनिंग तथा मॉडर्न टूल्स की ट्रेनिंग भी देते हैं जिनसे उन्हें स्पेशलिस्ट बिरला व्हाईट एप्लिकेटर्स बनने की क्षमता प्राप्त होती है.

    जी नहीं, बिरला व्हाईट एक्टिवकोट प्राइमर को अंडरकोट्‍स के लिए बनाया गया है.

    Shop the huge range of Birla White Primers from your nearest retail store. Buy Birla White 1L Activcoat Exterior Primer in India at ₹245.
       a. Activcoat Exterior Primer 4 ltr - ₹945
       b. Activcoat Exterior Primer 10 ltr - ₹2,220
       c. Activcoat Exterior Primer 20 ltr - ₹4,220
    एक्टिवकोट इंटीरियर प्राइमर