सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस

बाहरी वर्टिकल(खड़ी) प्लास्टर की हुई दीवारों के लिए व्हाईट सीमेन्टिटियस वन कंपोनेन्ट हीट रिफ्लेक्टिंग वॉटरप्रूफ कोटिंग

Loading

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस

बाहरी वर्टिकल(खड़ी) प्लास्टर की हुई दीवारों के लिए व्हाईट सीमेन्टिटियस वन कंपोनेन्ट हीट रिफ्लेक्टिंग वॉटरप्रूफ कोटिंग
सीप गार्ड वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन्स
बिरला व्हाईट सीप गार्ड वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन्स दोहरे गुणों वाला एक अत्याधुनिक वॉटरप्रूफिंग कोटिंग मटीरियल है, जिसे सीमेन्ट वाली सतहों पर लगाए जाने पर यह छोटे सुराखों और दरारों को असरदार तरीके से सीलबंद करता है तथा लीकेज और रिसाव होने से बचाने में मदद करता है. यह सतह के तापमान को भी असरदार तरीके से घटाता है. इसे अंदरूनी, खड़ी और पड़ी यानी इंटीरियर, वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल सतहों पर लगाया जा सकता है. यह प्रोडक्ट जर्मन इलास्टोमेरिक पॉलिमर्स तथा व्हाईट सीमेन्ट के अनोखे संयोजन के कारण अत्यंत असरदार है, जो कि इसे उच्च रिफ्लेक्टिव बनाता है तथा इलास्टोमेरिक गुण प्रदान करता है.
सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस
सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस, बाहरी वर्टिकल वॉल/कॉन्क्रीट वाली सतहों के लिए एक पॉलिमर मॉडिफाइड, व्हाईट सीमेन्टिटियस, इलास्टोमेरिक, उच्च कार्यक्षमता वाली कोटिंग सिस्टम है इसे जर्मन इलास्टोमेरिक पॉलिमर के साथ व्हाईट सीमेन्ट को मिलाकर बनाया गया है. यह सतह पर मौजूद बारीक दरारों को कवर करके सुनिश्चित करता है कि उनसे होकर पानी दीवारों में प्रवेश न कर पाए. इस प्रकार यह संरचना को पानी से संबंधित क्षतियों से सुरक्षित रखता है तथा टॉप कोट के पेन्ट की उम्र को सुरक्षित रखता है.
Seepgaurd Vertical Surfaces Product from Birla White
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
बेजोड़ सफेदी
पानी की उच्च प्रतिरोधकता
सतह के तापमान में कमी
विशेषताएं तथा फ़ायदे
  • वॉटरप्रूफिंग: 5 बार्स तक के पॉजिटिव और नेगेटिव हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर की वॉटरप्रूफिंग सुरक्षा
  • चिपकाव: आरसीसी, कॉन्क्रीट और सीमेन्ट वाली सतहों के साथ बहुत मजबूत चिपकाव
  • आपकी बिल्डिंग को लीकेज और रिसाव से होने वाली क्षतियों से सुरक्षित रखता है
  • इलास्टोमेरिक: इसमें तापीय फैलाव और सिकुड़न के फलस्वरूप पैदा होने वाले तनाव को झेलने के लिए उच्च इलास्टोमेरिक गुण हैं.
  • दरार को भरना: इसमें जर्मन इलास्टोमेरिक पॉलिमर्स मौजूद होने के कारण दरार को भरने का अति उत्तम गुण है
  • इस्तेमाल तथा रखरखाव: यह एक सिंगल पैक है जिसमें व्हाईट सीमेन्ट-आधारित पॉलिमर मॉडिफाइड पाउडर प्रोडक्ट है.
  • लोनी-प्रतिरोधक: यह प्रोडक्ट लोनी लगने का प्रतिरोध करता है तथा टिकाऊ प्रभाव दिलाता है.
  • हीट रिफ्लेक्टिव तथा UV प्रतिरोधक: इसकी शानदार UV प्रतिरोधी रिफ्लेक्टिव कोटिंग से 8-10°C तक की उष्मा में कमी आती है, जब कि इसे सूर्य की रोशनी से प्रभावित होने वाले हिस्सों पर लगाया जाता है.
  • पर्यावरण-अनुकूल: जीरो वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (वीओसी)
  • काई और फफूंद की प्रतिरोधकता
  • वारण्टी: इस प्रोडक्ट पर 8 वर्ष की वॉटरप्रूफिंग वारण्टी है
उपयोग
  • सभी प्रकार की नई और मौजूदा बाहरी कॉन्क्रीट, आरसीसी व सीमेन्ट वाली सतहें
  • बंगलो की बाहरी दीवारें, बिल्डिंग की बाहरी दीवारें

इस प्रोडक्ट को बनाने में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी पर ‘पेटेन्ट विचाराधीन’ है.

तकनीकी विनिर्धारण
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण जांच विधि
1 28 दिनों पर टेन्साइल चिपकाव शक्ति (पुल ऑफ़) (N/mm²) 1.59 ASTM D7234
2 पानी की अभेद्यता (हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर के विरुद्ध) (बार) पॉजिटिव: 5 बार पर शून्य तथा 7 बार पर 2 मिमी
नेगेटिव: 5 बार पर पास
EN 12390-8:2000
3 दरार भरना (मिमी) 1.62 मिमी तक कोई दरार नहीं EN 1062-7
4 अल्कली प्रतिरोधकता रंग नहीं बदलता IS 15489
5 फफूंद की प्रतिरोधकता जीरो रेटिंग ASTM G 21
6 कवरेज* वर्टिकल सरफेस: प्लास्टर/ कॉन्क्रीट सतह पर दो कोट (प्राइमिंग कोट 100% के साथ + एक कोट 60-65% के साथ, वर्ग फुट/किलो) 24-26 निजी
7 कवरेज* वर्टिकल सरफेस: आरसीसी/ कॉन्क्रीट सतह पर तीन कोट (प्राइमिंग कोट 100% के साथ + दो कोट 60-65% के साथ, वर्ग फुट/किलो) 14-16 निजी
8 ताजा रहने की अवधि (घंटे) 1.5 निजी
9 दोपहर के समय सतह के तापमान में कमी (°C) 8-10 निजी
*यह मान आदर्श कॉन्क्रीट की सतह पर है, लेकिन सतह के पैटर्न/संरचना के अनुसार यह बदल सकता है
प्रभावी अवधि
बिना खोले तथा भंडारण की उचित दिशाओं में उत्पादन के महीने से 9 महीने
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस को व्हाईट सीमेन्ट और फ्लैक्सिबल ग्रेड वॉटरप्रूफिंग पॉलिमर्स के अनोखे संयोजन से बनाया गया है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस सफेद सूखे पाउडर मिश्रण के रूप में तथा सफेद रंग में उपलब्ध है.

जी हां, इसे एसओपी के अनुसार विभिन्न सतहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि नया निर्माण-कार्य/रिपेयर/रिनोवेशन.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस को लगाने से पहले सतह को पानी से साफ करके प्रदूषकों जैसे कि लोनी को साफ कर लेना चाहिए, जिससे कि यह कोटिंग की प्रभावशीलता को प्रभावित न करे. इससे सही कोटिंग मिलेगी जो कि सतह को सुरक्षा प्रदान करेगी.

आदर्श सतह पर सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस का कवरेज 1.30-1.48 वर्ग मी/किलो (100% पतला करके एक प्राइमिंग कोट + 65% पतला करके दो कोट) है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस 15 किलो के एसकेयू साइज़ में उपलब्ध है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस को बाहरी प्लास्टर या कॉन्क्रीट वाली सतहों के लिए खासतौर से बनाया गया है.

यह प्रोडक्ट बंगलो तथा बड़ी बिल्डिंग्स दोनों की बाहरी दीवारों पर इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है.

हालांकि इस प्रोडक्ट को अंदरूनी और बाहरी दोनों ही वर्टिकल सतहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वारण्टी केवल बाहरी इस्तेमाल को कवर करती है.

इस प्रोडक्ट को लगाने से पहले, सतह से चिपके कणों, धूल-मिट्टी, तेल-चिकनाई को अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी है. फिर सतह को साफ पानी से धोकर पूरी तरह सुखा लेना चाहिए. सतह को तैयार करने के बाद उसमें दरारें, गड्ढे या बारीक सुराख नज़र नहीं आने चाहिए.

जी नहीं, इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल के बाद तराई की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

इस प्रोडक्ट को नमीं से बचाने तथा इसकी क्वॉलिटी को अप्रभावित रखने के लिए इसे किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर स्टोर करना बहुत ज़रूरी है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस की ताजा रहने की अवधि यानी मिश्रण बनाए जाने के बाद इस्तेमाल योग्य रहने की अवधि 1.5 घंटे है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस की प्रभावी रहने की अवधि 09 महीने है.

सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस का इस्तेमाल करने से पहले सतह को सही तरीके से तैयार करना बहुत जरूरी है. ध्यान रखें कि सतह पर कचरा, धूल-मिट्टी, तेल-चिकनाई जमा या चिपकी न हो तथा यह सूखी और दरारों से मुक्त हो. सतह को तैयार करने के बाद उस पर गड्ढे या बारीक सुराख नज़र नहीं आने चाहिए. सतह का तापमान 35°C से अधिक नहीं होना चाहिए. उप-सतह के सही होने की जांच एक छोटे हथौड़े से ठोककर की जानी चाहिए. घटिया तरीके से तैयार की गई सतह पर प्रोडक्ट को सीधे न लगाएं.

प्राइमिंग कोट के लिए, आपको 1 किलो सामग्री के साथ मिलाने के लिए 100% पानी की आवश्यकता होगी. सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस के दो कोट के लिए आपको 1 किलो सामग्री के साथ मिलाने के लिए 65% पानी की आवश्यकता होगी. प्राइमिंग कोट बनाने के लिए 1 किलो सामग्री में 1000 मिली पानी मिलाएं. सीप गार्ड वर्टिकल सरफेसेस के दो कोट बनाने के लिए 1 किलो सामग्री में 650 मिली पानी मिलाएं.
उपलब्ध पैक साइज
Seepgaurd Vertical Surfaces Product from Birla White
वीडियो