Buy on Amazon
Enquire Now

टाइलस्टिक्स विट्रीबाइंड ग्रिप+

Loading

टाइलस्टिक्स विट्रीबाइंड ग्रिप+

टाइलस्टिक्स विट्रीबाइंड ग्रिप+
यह अत्यधिक पॉलिमर मॉडीफाइड, व्हाईट सीमेंट-आधारित थिन-सेट टाइल एड्हेसिव है जिसका सेरामिक, सेमी-विट्रियस टाइल्स, विट्रीफाइड टाइल्स और नैचुरल स्टोन्स लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका हॉरीजेंटल के साथ-साथ वर्टिकल सतहों, सूखे और साथ ही गीले हिस्सों में अंदरूनी और बाहरी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका टाइल्स-पर-टाइल्स लगाने के लिए भी इस्तेइमाल किया जाता है।
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
Durable
Higher Adhesion
Ease of Use
Highest Open Time
2T
C2TE
विशेषताएं तथा फ़ायदे
  • इस्तेमाल में आसान - बस पानी मिलाने की ज़रूरत।
  • विभिन्न प्रकार की उप-सतहों से मजबूत चिपकाव के लिए अत्यधिक पॉलिमर मॉडीफाइड
  • पानी व चोट प्रतिरोधी – गीले हिस्सों और कॉमर्शियल फ्लोर के लिए अति उत्तम
  • वर्टिकल दीवारों के लिए ढीलापन प्रतिरोधी फॉर्मूला
  • हीट रेजिस्टेंट - जकूज़ी और सौनास जैसे एरियाज़ के लिए अति उत्तम जहाँ तापमान बहुत अधिक होता है।
  • कम वीओसी - स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देता है।
उपयोग
  • सेरामिक और अन्य टाइल्‍स जिनकी सरंध्रता <3% है।
  • सूखे और गीले हिस्‍सों के लिए
  • अंदरूनी हिस्‍सों में हॉरीजेंटल के साथ-साथ वर्टिकल सतहों के लिए
  • टाइल-पर-टाइल लगाने के लिए
  • विट्रिफाइड टाइल्स, पोर्सिलीन टाइल्स और सेरामिक टाइल्स लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सब्सट्रेट

सीमेंट-आधारित स्क्रीड और मोर्टार

जिप्सम और सीमेंट-आधारित प्लास्टर/रेंडर

कंक्रीट की सतहें

ईंटों की चिनाई

एएसी ब्लॉक

वॉटर प्रूफिंग प्रोडक्ट

सीमेंट टेराज़ो

मौजूदा विट्रिफाइड टाइल्स और सेरामिक टाइल्स

मौजूदा नैचुरल स्टोन्स

एक और सीमेंट आधारित सतह

सतह तैयार करने का तरीका :
  • सभी सतहों का तापमान 40 फारेनहाइट (4 डिग्री सेल्सियस और 104 फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) के बीच होना चाहिए और संरचना की दृष्टि से मजबूत, साफ-सुथरी और सभी प्रकार की धूल-गंदगी, तेल, ग्रीस, उखड़ने वाले ढीले पेंट, लैटेंस, कंक्रीट सीलर्स या पकाने वाले कंपाउंड्स से मुक्त होनी चाहिए। जाँच लें कि सतह सही ढंग से सीधी है।
  • सभी स्लैब 10 फीट (3 मीटर) में ¼” (6 मि.मी.) के भीतर सही ढंग से सीधे होने चाहिए। खुरदरी या असमान कंक्रीट की सतहों को लकड़ी के फ्लोट वाला (या बेहतर) फिनिश प्रदान करने के लिए स्क्रीड/प्लास्टर सामग्री से चिकना किया जाना चाहिए।
  • सूखी, धूल भरी कंक्रीट स्लैब्‍स या चिनाई को गीला किया जाना चाहिए, और अतिरिक्त पानी को बह जाने दिया जाना चाहिए।
  • गीली सतह पर लगाया जा सकता है। नई कंक्रीट की स्लैब्‍स को नमी बनाए रखते हुए पकाया जाना चाहिए और प्रयोग से पहले 28 दिन पुराना हो जाना चाहिए।
  • विस्तार वाले जोड़ प्रदान किए जाने चाहिए और उपयुक्त सीलेंट से भरे जाने चाहिए।
  • विस्तार वाले जोड़ों को थिन सेट टाइल एड्हेसिव/टाइल से न ढंकें।
प्रयोग की प्रक्रिया:
कवरेज:
यदि 6 mm x 6 mm चौकोर नोंकदार कन्‍नी का इस्‍तेमाल किया जाता है और मोटाई 3 mm रखी जाती है तो कवरेज लगभग 55-60 ft2/ 20 कि.ग्रा. बोरी होगा।
*कवरेज इस आधार पर अलग-अलग होगा कि कन्नी की नोंक का आकार, टाइल्स का आकार और प्रकार कैसा है और उप-सतह कितनी समतल और चिकनी है।
ग्राउटिंग
टाइल्स लगाने के 24 घंटे बाद ग्राउटिंग की जानी चाहिए। बिरला व्हाईट द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली टाइल्स ग्राउट्स की रेंज से उपयुक्त ग्राउटिंग सामग्री का इस्तेमाल करें।
गुण व विशेषताएँ
प्रभावी अवधि
सीधी धूप से दूर, नमी मुक्‍त स्थिति में ढंककर रखने और तापमान की विषम स्थितियों से सुरक्षित रखने पर सीलबंद पैक के लिए 12 माह है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

ऐसा कोई विशेष टाइल एडहेसिव नहीं है जिसका हर जगह एकसमान रूप से इस्‍तेमाल किया जा सके क्योंकि टाइल्‍स एक ही आकार, प्रकार और सामग्री की नहीं होती हैं, इसलिए प्रत्येक के लिए अनुकूलतम जोड़ के लिए विशिष्ट एड्हेसिव खूबी की आवश्यकता होती है। लेकिन आप फिक्र न करें, क्‍योंकि बिरला व्हाईट ने अपने व्हाइट सीमेंट एडवांटेज से कहीं भी टाइल्‍स लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टाइल एडहेसिव बाजार में उतारे हैं।

बिरला व्हाईट अत्याधुनिक तकनीक और जर्मन मॉडीफाइड पॉलीमर तकनीक का इस्‍तेमाल कर व्हाईट सीमेंट एडवांटेज की मदद से अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और इंडस्‍ट्री के सबसे बेहतरीन टाइल एडहेसिव उपलब्‍ध कराता है जो उप-सतह के साथ मजबूत जोड़ और फर्श और दीवारों को लंबे समय तक बनी रहने वाली सुंदरता और रमणीयता प्रदान करता है ।

हाँ, टाइल लगाने के लिए बिरला व्हाईट का टाइल्सस्टिक्स टाइल्स एडहेसिव सीमेंट की तुलना में कहीं ज्‍़यादा बेहतर विकल्प है। टाइल एडहेसिव में टाइल लगाने के लिए बेहतर जोड़, लचीलापन और प्रतिरोध प्रदान करने वाले विशिष्ट गुण हैं जो टाइल्‍स लगाना सुरक्षित बनाते हैं। बिरला व्हाईट के टाइल्‍सस्टिक्स टाइल एडहेसिव आसान तरीके से काम करना सुकर बनाना सुनिश्चित करते हैं और पारंपरिक सीमेंट मोर्टार की तुलना में कहीं ज्‍़यादा बेहतर परिणाम प्रदान करते हैं।

विट्रीबाइंड ग्रिप प्लस पॉलीमर आधारित थिन सेट एडहेसिव है जिसमें पानी मिलाकर अंदरूनी हिस्‍सों, दीवारों वाले एरियाज़ और बाहरी फ्लोर एरियाज़ में टाइल्‍स लगाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

आवासीय फर्श, दीवारों जैसे अंदरूनी हिस्‍सों के लिए 600 mm X 600 mm तक आकार की सेरामिक - विट्रिफाइड टाइल्स और मध्‍यम आकार की टाइल्‍स लगाने के लिए विट्रीबाइंड ग्रिप प्‍लस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हाँ, टाइलस्टिक्स विट्रीबाइंड ग्रिप+ का अंदरूनी स्विमिंग पूल जैसी जगहों और पानी में डूबी या पानी बहने वाली जगहों पर टाइल लगाने के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है

विट्रीबाइंड ग्रिप+ की 20 कि.ग्रा. की बोरी के लिए, 5.6 से 6 लीटर पानी मिलाने की आवश्यकता होती है। कितने गाढ़े मिश्रण की आवश्यकता है और परिवेश की वातावरण संबंधी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए पानी मिलाएं।

विट्रीबाइंड ग्रिप+ पानी का इस्‍तेमाल कर अधिकतम 600 mm x 600 mm आकार की सेरामिक/विट्रीफाइड टाइल्‍स लगाई जा सकती हैं।

नैचुरल स्‍टोन्‍स लगाने के लिए विट्रीबाइंड ग्रिप+ या उससे ऊपर के एड्हेसिव संस्‍करणों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह व्हाईट सीमेंट आधारित एड्हेसिव है और इसलिए हल्के रंग के स्टोन्स पर दाग-धब्बा नहीं लगता है।

विट्रीबाइंड ग्रिप+ का इस्‍तेमाल कर टाइल लगाना हो, तो अधिकतम 10 फीट या 3 मीटर की ऊंचाई तक टाइल्‍स लगाई जा सकती हैं।

फर्श पर इंजीनियर्ड स्टोन / एग्लोमेरेट्स / क्वार्ट्ज स्टोन लगाने के लिए विट्रीबाइंड ग्रिप+ का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उपलब्ध पैक साइज
tilestix-vitribind grip +