Loading

एक नज़र
बिरला व्हाईट का ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट आपके घर की अंदरूनी दीवारों के लिए एक बेहद किफ़ायती और खिला हुआ पेन्ट है. यह व्हाईट सीमेन्ट आधारित पॉलिमर मॉडिफाइड डिस्टेम्पर पेन्ट है इसलिए एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स के मुकाबले ज़्यादा टिकाऊ है तथा बेहतर वॉशेबिलिटी प्रदान करता है. यह पेन्ट सबसे सफेद रंग के साथ-साथ फैक्ट्री में तैयार कई प्रीमिक्स रंगों में भी उपलब्ध है जिससे आपको पेन्ट का सही टोन मिलता है.
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
1 बैग कवरेज 1700 + वर्ग फुट*
टिकाऊ
बेहतर वॉशेबिलिटी
विशेषताएं
  • व्हाईट सीमेन्ट आधारित डिस्टेम्पर पेन्ट
  • फैक्ट्री में बनाए गए कई प्रीमिक्स शेड्स में उपलब्ध
  • अत्यंत किफ़ायती
फ़ायदे
  • खूब टिकाऊ पेन्ट-कई वर्षों के लिए दीवार को आकर्षक रूप दिलाता है
  • पेन्ट के कलर के सही टोन को उभारता है
  • साफ करने में आसान डिस्टेम्पर पेन्ट
उपयोग
  • ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट को वॉल पुट्टी, वॉल प्राइमर, पीओपी, जिप्सम या प्लास्टर की हुई दीवार पर लगाया जा सकता है.

इस प्रोडक्ट को बनाने में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी पर ‘पेटेन्ट विचाराधीन’ है.

तकनीकी विनिर्धारण
Sr.No तकनीकी मापक विनिर्धारण
1 2 कोट्स के लिए कवरेज (आदर्श स्मूद सतह पर) 85 – 105 वर्ग फुट/किलो
2 सुझायी गई सतहें वॉल पुट्टी/प्राइमर, पीओपी/जिप्सम और प्लास्टर वाली दीवार
3 इस्तेमाल की विधि उचित पतला करने के बाद ब्रश या रोलर
4 सुझाया गया थिनर पानी
5 पतला करना वॉल्यूम का 150% (गाइडलाइन्स के अनुसार)
6 पतला किए गए पेन्ट की स्थिरता (ताजा रहने की अवधि) 8-10 घंटे
7 सूखने का समय** सतह का सूखना-कम से कम 30 मिनट
पूरी तरह सूखना-10-12 घंटे
8 वीओसी (मिग्रा/किलो) शून्य
9 शेड रेंज सुपर व्हाईट, इलेक्ट्रिक ब्लू, डैफोडिल यलो और मेरी पिंक
10 अग्नि के खतरे की श्रेणी अ-ज्वलनशील
11 प्रभावी अवधि सूरज की सीधी रोशनी और तेज गर्मी से दूर मूल बैग में बंद स्थिति में उत्पादन की तिथि से 9 महीने
*सतह की दशाओं (टेक्सचर, खुरदुरापन तथा सरंध्रता), इस्तेमाल की दशाओं (पेन्टर के हुनर तथा इस्तेमाल की विधि) और बाहरी घटकों (तापमान, हवा की गति आदि) के आधार पर वास्तविक कवरिंग क्षमता में अंतर हो सकता है.
**जलवायु दशाओं के आधार पर सूखने के वास्तविक समय में भिन्नता हो सकती है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाईट का ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट आपके घर की अंदरूनी दीवारों के लिए एक बेहद किफ़ायती और खिला हुआ पेन्ट है. यह व्हाईट सीमेन्ट आधारित पॉलिमर मॉडिफाइड डिस्टेम्पर पेन्ट है इसलिए एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स के मुकाबले ज़्यादा टिकाऊ है तथा बेहतर वॉशेबिलिटी प्रदान करता है. यह पेन्ट सबसे सफेद रंग के साथ-साथ, फैक्ट्री में तैयार कई प्रीमिक्स रंगों में भी उपलब्ध है जिससे आपको पेन्ट का सही टोन मिलता है.

सभी चारों कलर शेड्स 20 किलो के पैक साइज में उपलब्ध हैं. सुपर व्हाईट शेड में आपको 2 किलो एक्स्ट्रा मिलेगा. यानी कि सुपर व्हाईट शेड का कुल वजन 22 किलो है, जो कि 20 किलो की कीमत में ही मिलेगा.

इस समय बीडब्ल्यू ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट के 4 कलर शेड्स उपलब्ध हैं-सुपर व्हाईट, इलेक्ट्रिक ब्लू, मेरी पिंक और डैफोडिल यलो.

बीडब्ल्यू ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट के अप्रभावी होने की तिथि उत्पादन की तिथि से 9 महीने है.

बीडब्ल्यू ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट के चारों कलर शेड्स की एमआरपी रु.1295 है.

बीडब्ल्यू ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट से आदर्श सतह पर 85-105 वर्ग फुट/किलो (दो कोट) का कवरेज मिलता है.

आप इसे अंदरूनी सतहों पर पुट्टी/जिप्सम/पीओपी के ऊपर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ट्रूटोनx डिस्टेम्पर एक व्हाईट सीमेन्ट आधारित डिस्टेम्पर पेन्ट है. यह पेन्ट ज़्यादा टिकाऊ है तथा मार्केट में उपलब्ध दूसरे एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स से बेहतर वॉशेबिलिटी दिलाता है. साथ ही साथ इस पेन्ट के फैक्ट्री में बनाए गए प्रीमिक्स कलर शेड्स आपको पेन्ट का सही टोन प्रदान करते हैं.

इसमें व्हाईट सीमेन्ट होने के कारण यह एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स की तुलना में ज़्यादा टिकाऊ है. यह एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स के मुकाबले 6-8% अधिक कवरेज तथा उच्च अपारदर्शिता भी दिलाता है.

यह पेन्ट व्हाईट सीमेन्ट आधारित होने के कारण, इसमें एक्रिलिक डिस्टेम्पर्स की तुलना में काफी अधिक समय तक लंबा साथ निभाने का गुण है.

a. सबसे पहले एमरी पेपर की मदद से दीवार पर मौजूद धूल, मिट्टी, फंगस, काई, चिपके पेन्ट या तेल आदि के कणों को साफ करे लें.
b. इसके बाद बिरला वॉल केयर पुट्टी के दो कोट लगाएं और गड्ढों/सुराखों को भर दें. इसे कम से कम 1-2 दिनों तक सूखने दें. एमरी पेपर 320 से घिसें.
c. बिरला प्राइमाकोट प्राइमर का एक कोट लगाएं. इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए सूखने दें.

बीडब्ल्यू डिस्टेम्पर के लिए सतह को पहले से गीला करने (इस्तेमाल से पहले) और तराई करने (इस्तेमाल के बाद) की कोई आवश्यकता नहीं है.

इस पेन्ट के लिए सुझाया गया मिश्रण अनुपात है 150% (सुझायी गई प्रक्रिया के अनुसार 1 किलो पाउडर डिस्टेम्पर में 1500 मिली पानी मिलाए)

बिना डलों वाला पेस्ट बनाने के लिए 1 किलो ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट में सबसे पहले 40% (400 मिली) पानी मिलाएं, फिर यांत्रिक विलोडक का इस्तेमाल करते हुए एकसार घोल बना लें.

4-5 इंच के पेन्टिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हुए, ग्राहक की पसंद के अनुसार दो या तीन कोट लगाए जा सकते हैं.

पेन्ट का इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि सतह पूरी तरह सूखी दशा में हो. अगर सतह पर बहुत ज़्यादा नमीं/सीलन हो तो पेन्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

फिलहाल, ऑनलाइन ऑर्डर या होम डिलीवरी की सुविधा नहीं है.

बिरला व्हाईट के पास सीएएससी बैकिंग (कस्टमर एप्लिकेशन सपोर्ट सेल) के लिए पूरे भारत में प्रशिक्षित और समर्पित सिविल इंजीनियर्स की एक टीम है. ये सिविल इंजीनियर ऑन-साइट टेक्निकल सपोर्ट और ऑन-साइट सैम्पलिंग प्रदान करते हैं. वे सरफेस फिनिशिंग एप्लिकेटर्स को स्पेशलाइज़्ड ट्रेनिंग तथा मॉडर्न टूल्स के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी देते हैं जो कि उन्हें अपने काम में दक्ष बनाकर स्पेशलिस्ट बिरला व्हाईट एप्लिकेटर्स बनाता है.

ट्रूटोनx डिस्टेम्पर पेन्ट का इस्तेमाल बरसात के मौसम में अंदरूनी सतहों पर किया जा सकता है, लेकिन इस्तेमाल की प्रत्येक सतह के पूरी तरह सूखने पर ध्यान दिया जाना और उसे सुनिश्चित करना ज़रूरी है.
उपलब्ध पैक साइज