जीआरसी

वास्तुशिल्पी घटकों से आपकी जगह को सजाया जा सकता है। उन्हें बिरला व्हाइट जीआरसी में प्राप्त करें।

Loading

जीआरसी

वास्तुशिल्पी घटकों से आपकी जगह को सजाया जा सकता है। उन्हें बिरला व्हाइट जीआरसी में प्राप्त करें।
एक नज़र
बिरला व्हाइट जीआरसी मूल रूप से ग्लास-फाइबर रिइन्फोर्स्ड कंक्रीट है, जो कि बहुउपयोगी तथा कम वजन वाली मोल्डिंग सामग्री है। इसका विकास इसलिए किया गया है ताकि आप जटिल किंतु मजबूत वॉल प्रोफाइल तैयार कर सकें। सहायक वास्तुशिल्पी विचारों के साथ, इससे विशिष्ट डिजाइनों के संबंध में सहायता मिलती है। इसके कारण, यह डिज़ाइनरों की भी पहली पसंद है। रेस्टोरेशन (पुनर्स्थापना), नवीकरण और नए निर्माण के लिए उपयोगी, बिरला व्हाइट जीआरसी, आकारों, स्वरूपों और टेक्स्चर्स के तौर पर अनेक संभाव्यताओं को प्रस्तुत करता है।
गैलरी
उत्पाद विशेषताएं
मजबूत और टिकाऊ
गैर-ज्वलनशील
स्वास्थ्य का कोई जोखिम नहीं
शीघ्रता पूर्वक इंस्टालेशन
विशेषताएं
  • सामान्य कंक्रीट की तुलना में 75% हल्का
  • उच्च अनुकूलनीयता
  • ऊच्च टिकाऊपन
  • कोई स्वास्थ्य जोखिम नहीं
  • गैर-ज्वलनशील
फ़ायदे
  • उच्च प्रभाव का प्रतिरोधी
  • बिना चिपिंग के काटा जा सकता है
  • शीघ्रता से इंस्टाल किया जा सकता है
  • आसानी से फिक्स किया जा सकता है
  • किसी बाहरी दवाब की जरूरत नहीं होती है
उपयोग
  • टेक्स्चर्ड या कर्वड ब्रैंड
  • ऑर्नामेंटल और वास्तुशिल्पीय
    घटक (मेहराब,
    ब्रेकेट्स झरोके,
    पार्टिशन, गुम्बद आदि)
  • डेकोरेटिव रूफिंग

The technology used to manufacture this product is ‘Patented (246295)’.

तत्व
ऑर्नामेंटल तथा आर्किटेक्चरल (सजावटी और वास्तुकला)
ऑर्नामेंटल तथा आर्किटेक्चरल (सजावटी और वास्तुकला)
सन स्क्रीन्स
सन स्क्रीन्स
लैंडस्केपिंग तथा स्टील फर्नीचर
लैंडस्केपिंग तथा स्टील फर्नीचर
ऑर्नामेंटल तथा आर्किटेक्चरल (सजावटी और वास्तुकला)
  • कॉलम
  • कोर्निस
  • बैंड्स
  • विंडो सराऊंड्स
  • डोम्स (गुम्बद)
  • ब्रैकेट्स
  • झरोखा
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Show All

बिरला व्हाइट जीआरसी ग्लास –फाइबर रिइन्फोर्स्ड कंक्रीट है। मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल डेकोरेटिव वास्तुशिल्पी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाता है।

बिरला व्हाइट जीआरसी को समतल, टेक्चर्स तथा कार्व्ड बैंड्स, ऑर्नामेंटल तत्वों और डेकोरेटिव वास्तुशिल्प में प्रयोग में लाया जा सकता है।

बिरला व्हाइट जीआरसी का इस्तेमाल वास्तुशिल्पी/ऑर्नामेंटल घटकों जैसे मेहराबों, कॉलम, ब्रेकेट्स, कार्निंस, बैंड्स, झरोकों, फिन्स, पैरापेट्स, विंडो सराऊंड्स, पार्टिशन और गुम्बद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

हां, बिरला व्हाइट जीआरसी का उपयोग डेकोरेटिव फीचर्स और सनस्क्रीन के लिए किया जा सकता है। तत्व जैसे सन बैरियर्स तथा पार्टिशन वॉल्स कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके लिए जीआरसी बहुत उपयुक्त होता है।

हां, बिरला व्हाइट जीआरसी का प्रयोग रूफिंग और साथ ही उन विभिन्न तत्वों के लिए किया जा सकता है जो छत से जुड़े होते हैं। इनमें फाल्स सीलिंग्स, अर्न्स, फर्नीचर, लैंप पोस्ट, जंगले(रेलिंग),बोलार्ड्स, संकेतों, मूर्तियों और वास्तुशिल्प के लिए किया जा सकता है।

बिरला व्हाइट जीआरसी एक शानदार शोर अवरोधक है। बिरला व्हाइट जीआरसी की प्रति इकाई का वजन या इसकी सतह के द्रव्यमान द्वारा निम्न बारम्बारताओं पर शोर इंसुलेशन के गुण उपलब्ध कराए जाते हैं। 20 किलोग्राम/वर्ग मीटर के सतह द्रव्यमान के लिए विशिष्ट रूप से 10 मि.मी. मोटी बिरला व्हाइट जीआरसी द्वारा लगभग 30 डेसिबल्स की औसतन साउंड कमी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा, बिरला व्हाइट जीआरसी हल्का भी है, जिससे स्ट्रक्चर्स जैसे पुल और पैरापेट्स पर भार में काफी कमी होती है।

हां, बिरला व्हाइट जीआरसी का उपयोग डेकोरेटिव फीचर्स और सनस्क्रीन के लिए किया जा सकता है। तत्व जैसे सन बैरियर्स तथा पार्टिशन वॉल्स कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके लिए जीआरसी बहुत उपयुक्त होता है।

हां, बिरला व्हाइट जीआरसी का प्रयोग रूफिंग और साथ ही उन विभिन्न तत्वों के लिए किया जा सकता है जो छत से जुड़े होते हैं। इनमें फाल्स सीलिंग्स, अर्न्स, फर्नीचर, लैंप पोस्ट, जंगले(रेलिंग),बोलार्ड्स, संकेतों, मूर्तियों और वास्तुशिल्प के लिए किया जा सकता है।

बिरला व्हाइट जीआरसी एक शानदार शोर अवरोधक है। बिरला व्हाइट जीआरसी की प्रति इकाई का वजन या इसकी सतह के द्रव्यमान द्वारा निम्न बारम्बारताओं पर शोर इंसुलेशन के गुण उपलब्ध कराए जाते हैं। 20 किलोग्राम/वर्ग मीटर के सतह द्रव्यमान के लिए विशिष्ट रूप से 0.01 मीटर मोटी बिरला व्हाइट जीआरसी द्वारा लगभग 30 डेसिबल्स की औसतन साउंड कमी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा, बिरला व्हाइट जीआरसी हल्का भी है, जिससे स्ट्रक्चर्स जैसे पुल और पैरापेट्स पर भार में काफी कमी होती है।

बिरला व्हाइट जीआरसी विभिन्न टेक्स्चर्स और रंगों में आता है जैसे प्लेन या सैंडस्टोन, स्ट्रिप्ड ग्रेनाइट, ओक फिनिश, स्टोनवाल और एसिड।

बिरला व्हाइट की पूरे भारत में प्रशिक्षित और प्रतिबद्ध सिविल इंजीनियर्स की टीम है जो सीएएससी (ग्राहक एप्लीकेशन सुपोर्ट सेल) की सहायता करती हैं। ये सिविल इंजीनियर ऑन-साइट तकनीकी सहायता और ऑन-साइट सैम्पलिंग ऑफर करते हैं। वे सरफेस फिनिशिंग एप्लीकेटर्स को विशेष प्रशिक्षण और आधुनिक टूल्स के साथ प्रशिक्षण प्रदान करते हैं जिससे वे विशेषज्ञता हासिल कर लेते हैं और बिरला व्हाइट एप्लीकेटर्स के विशेषज्ञ बन जाते हैं।

वर्तमान में ऑनलाइन भुगतान का कोई विकल्प नहीं है। साथ ही, अभी हम सीधे किसी उत्पाद की डिलीवरी नहीं करते हैं। उनकी खुदरा बिक्री सिर्फ हमारे स्टॉकिस्ट नेटवर्क से ही की जाती है। लेकिन, बिरला व्हाइट जीआरसी को लगाने के लिए प्रशिक्षित ठेकेदार की ज़रूरत होती है। इसलिए, हम यह सिफारिश करते हैं कि आप उत्पाद को हमारे अधिकृत रिटेलर /स्टॉकिस्ट से ही खरीदें, जो प्रशिक्षित कुशल ठेकेदार से संपर्क कराने में आपकी सहायता करेंगे।
पूरी दुनिया में प्रमाणित
हमारी प्रतिष्ठित परियोजनाएं
  • होटल लीला पैलेस, बैंगलोर
  • होटल आईटीसी सोनार बांग्ला, कोलकाता
  • वायसराय होटल्स लिमिटेड। हैदराबाद
  • एपीए होटल्स लिमिटेड, चेन्नई
  • दिगम्बर जैन मन्दिर, नरेली, अज़मेर, (राजस्थान)
  • भुज एयरपोर्ट, भुज (गुजरात)
  • रांची एयरपोर्ट, रांची (झारखंड)
  • गया एयरपोर्ट, गया (बिहार)
  • मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी, नई दिल्ली)
  • सहारा इंटरनेशनल लिमिटेड। अम्बी वैली